समय है यह वार्षिक स्वछता अभियान का ,
अपने आस पास और अपने आप को आंकने का ।
तराज़ू नहीं कोई, मोल नहीं कोई, ना तोल है ,
खुद से ही खुद को उत्तम बनाने की यह बात है।
समय है यह वार्षिक स्वछता अभियान का ,
अपने आस पास और अपने आप को आंकने का ।
तराज़ू नहीं कोई, मोल नहीं कोई, ना तोल है ,
खुद से ही खुद को उत्तम बनाने की यह बात है।
नारी तू इतनी ज़िद्दी क्यों हैं ?
कितनी बार गिरती फिसलती है ,
ढलती है फिर उठ खड़ी हो जाती है |
कोई सोच, कोई सीमा तुझे रोक क्यों नहीं पाती है,
कोई ऐसी मंज़िल नहीं जहाँ तू पहुंच नहीं पाती है |
नारी तू इतनी ज़िद्दी क्यों है?
सारा बोझ अपने कन्धों पर लेके आगे बढ़ती जाती है ,
जितने पड़ाव आते , उनको पार कर जाती है |
सारा जग तुझे कभी प्रेरित करता तो कभी तिरस्कार ,
कोई टिपण्णी कोई खबर तुझे नहीं भटका पाती |
नारी तू इतनी ज़िद्दी क्यों है ?
Year 2020 was the year of learnings, some of which were lost in the hush hush of life's race and a few were just ignored in our own bliss of comfort. This year will hold a special place in each ones life and so do ours.
Year 2020 has filled our hearts with immense emotions and must say a varied thoughts too, we have penned our thoughts in the poetic form that shares the lessons learnt and importance of them.
इस साल की शुरुवात भी हर साल की तरह थी ,
नई उमंगो से भरी कई बातें थी |
पर धीरे-धीरे थमी घड़ी की टिक टिक ,
ना कही जाने की जल्दी ना किसी के आने की दस्तक |
यह साल भागते कदमों को थमना सीखा गया ,
ज़िन्दगी की भाग दौड़ में ज़िन्दगी जीना सीखा गया |
There is a need for a CHANGE, a positive change of our mindsets and attitudes. We all need to look forward to a change that makes a person the real HUMAN. We all need to roar for a change not only when such inhuman acts happen but also to work towards the change continuously. Why we all need reminders to act on positive change when such inhuman acts take place, and then there is utter silence until such acts happen again.
This below Hindi poetry encourages us to roar for justice even when there is silence after indecent actions.
आज जिस बात पर इतना शोर है ,
कल यही पर सन्नाटा होगा |
आज प्रश्न हुए है उजागर कई ,
जवाब कब मिलेगा यह पता नहीं |
हाहाकार मचा चारों ओर आज ,
कल यही ख़ामोशी का बजेगा साज़ |
फिर सन्नाटा छा जायेगा सभी पे ,
जब तक एक चीख़ उठे नहीं किसी कोने में |
Life is testing us at every single aspect in the pandemic situation, be it personal level, professional or social level. All the parameters have new dimensions besides the flow of information that we receive is also overwhelming. It is our duty to train the mind in positive features in the unlock phase of pandemic. This Hindi poetry focuses on the magnitudes we can make our life to emphasis on and how one can be at peace in this lockdown and unlock stages.
दरवाज़ा है खुला पर कोई आहट नहीं
काम है कई पर कहीं निकलना नहीं
यह डर नहीं है दोस्तों समझदारी हैं
अपने आप को रोक के बढ़ना , यह बड़ाई हैं |